Amrit Udyan: जल्द खुल रहा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें एंट्री टाइमिंग और फ्री बुकिंग का तरीका

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खोला जा रहा है. यह अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खोला जा रहा है. यह अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान देश-विदेश से आने वाले लोग उद्यान की सैर कर सकेंगे. वह भी वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं . इस जानकारी देते हुए अधिकारि ने बताया कि विजिटर्स मंगलवार को बस उद्यान में नहीं जा सकेंगे. साफ सफाई और रखरखाव के कारण मंगलवार को उद्यान बंद रहेगा. 

फ्री में घूम सकेंगे विजिटर्स अमृत उद्यान 

बता दें अमृत उद्यान में घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा. यहां पर एंट्री करना पूरी तरह से निशुल्क रहेगा. लोग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

बिना बुकिंग पहुंचे तो क्या करें?

अगर आप बिना पहले से बुकिंग किए सीधे उद्यान पहुंचते हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. ऐसे वॉक-इन विजिटर्स के लिए गेट के पास सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कियोस्क लगाए जाएंगे, जहां वे खुद ही अपना पंजीकरण कर सकेंगे. ताकी उन्हें एंट्री कर सकें. 

कब और कितने दिन खुलेगा अमृत उद्यान?

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अमृत उद्यान हफ्ते में छह दिन खुला रहेगा. हर मंगलवार को उद्यान रखरखाव और सफाई के कारण बंद रहेगा. इसके अलावा 4 मार्च को होली के अवसर पर भी उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा. 

क्या होगी अमृत उद्यान की टाइमिंग?

अमृत उद्यान रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. आखिरी एंट्री शाम 5:15 बजे तक मिलेगी. अलॉटेड समय  के अनुसार लोगों को वहां पर पहुंचना जरूरी होगा ताकि लोग आराम से उद्यान देख सकें. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृत उद्यान में आने और जाने के लिए सभी लोगों को राष्ट्रपति भवन एस्टेट के गेट नंबर 35 का इस्तेमाल करना होगा. यह गेट नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित है.

Tags :