नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खोला जा रहा है. यह अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान देश-विदेश से आने वाले लोग उद्यान की सैर कर सकेंगे. वह भी वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं . इस जानकारी देते हुए अधिकारि ने बताया कि विजिटर्स मंगलवार को बस उद्यान में नहीं जा सकेंगे. साफ सफाई और रखरखाव के कारण मंगलवार को उद्यान बंद रहेगा.
बता दें अमृत उद्यान में घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा. यहां पर एंट्री करना पूरी तरह से निशुल्क रहेगा. लोग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
Amrit Udyan at Rashtrapati Bhavan will be open for public viewing from February 3 to March 31, 2026. Visitors can explore the gardens six days a week between 10:00 am and 6:00 pm, with last entry at 5:15 pm.
— DD News (@DDNewslive) January 22, 2026
For the ease of visitors, free shuttle bus services will operate every… pic.twitter.com/08W8r4pEHO
अगर आप बिना पहले से बुकिंग किए सीधे उद्यान पहुंचते हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. ऐसे वॉक-इन विजिटर्स के लिए गेट के पास सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कियोस्क लगाए जाएंगे, जहां वे खुद ही अपना पंजीकरण कर सकेंगे. ताकी उन्हें एंट्री कर सकें.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अमृत उद्यान हफ्ते में छह दिन खुला रहेगा. हर मंगलवार को उद्यान रखरखाव और सफाई के कारण बंद रहेगा. इसके अलावा 4 मार्च को होली के अवसर पर भी उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
अमृत उद्यान रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. आखिरी एंट्री शाम 5:15 बजे तक मिलेगी. अलॉटेड समय के अनुसार लोगों को वहां पर पहुंचना जरूरी होगा ताकि लोग आराम से उद्यान देख सकें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृत उद्यान में आने और जाने के लिए सभी लोगों को राष्ट्रपति भवन एस्टेट के गेट नंबर 35 का इस्तेमाल करना होगा. यह गेट नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित है.