Asaduddin Owaisi: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भभकियों का पलटवार करते हुए उनकी तुलना सड़कछाप आदमी से की है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के शब्द और उनकी धमकियां निंदनीय हैं. उन्होंने अमेरिका की धरती से इस तरह के बयान आने पर भी विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह सुनकर हैरानी हो रही है कि भारत के रणनीतिक साझेदार अमेरिका से यह बयान आ रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह एक 'सड़कछाप इंसान' की तरह बात कर रहे हैं. हमें यह भी समझना होगा कि पाकिस्तानी सेना और उनके गुप्त गुटों से लगातार खतरे को देखते हुए, हमें अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा ताकि हम तैयार रह सकें.
AIMIM नेता का यह बयान मुनीर द्वारा दी गई धमकियों के बाद आया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान डूबता है, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएगा. अमेरिका में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब जाएंगे, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे. हमें मिसाइलों की कमी नहीं है. इसके अलावा मुनीर ने बताया कि आखिर पाकिस्तान किस तरह से भारत पर परमाणु हमले शुरू करेगा. हालांकि उनकी इन बयानों पर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी पलटवार किया है.
पाक आर्मी चीफ ने अपनी प्लानिंग के बारे में बताताते हुए कहा था कि हम भारत के पूर्वी हिस्से से शुरुआत करेंगे, जहां उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं. इसके बाद फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण उदाहरण का इस्तेमाल करूंगा. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि भारत फेरारी की तरह हाईवे पर आती हुई चमचमाती मर्सिडीज़ है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा? हालांकि बाद में उन्हें अपने इस बयान के लिए काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. भारत की ओर से उनकी इन धमकियों का जबाव दिया गया.