नई दिल्ली: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान के दिन पांच फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सभी 700 बाजार बंद रहेंगे.
सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों को चुनाव आयोग और श्रम विभाग के आदेशों का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए. यह कदम चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और निर्वाचन क्षेत्र की शांति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
सीटीआई के महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पहले ही विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, जैसे दुकानों, होटलों, रेस्तराओं, रिसॉर्ट्स, उद्योगों और अन्य व्यावसायिक इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को 5 फरवरी को छुट्टी दें. इसके साथ ही, कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
इसके अलावा, राज्य सरकार के श्रम विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के तहत स्पष्ट किया गया है कि किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक इकाई या अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार है. इस दिन उसे छुट्टी दी जाएगी ताकि वह अपने मतदान का अधिकार पूरी तरह से इस्तेमाल कर सके.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)