Atul Subhash Case: बेंगलुरु के रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला सुर्खियों में है. पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाने के बाद अतुल ने सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद से उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनका परिवार विवादों से घिरा था. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. जिसके बाद आज आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने निकिता की मां और भाई अनुराग सिंघानिया को भी प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद तीनों को बेगंलुरु कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर अदालत की ओर से उन्हें नयायिक हिरासत में भेजा गया है. इन सभी पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
पुलिस ने आरोपी निकिता को गुरुग्राम और विशा व अनुराग को प्रयागराज से हिरासत में लिया. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि इंजीनियर की पत्नी निकिता को मामले में मुख्य आरोपी (ए1) के रूप में नामित किया गया है. उनकी मां विशा सिंघानिया को ए2 और भाई अनुराग सिंघानिया को ए3 कहा गया है. इन तीनों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया.
पुलिस की एक टीम शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची थी, जहां से उन्होंने आरोपियों के गृहनगर की जानकारी जुटाई. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से भी पूछताछ की जाने की तैयारी है. हालांकि गिरफ्तार किए जाने के बाद तीनों आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए अतुल सुभाष की आत्महत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है. उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें अतुल सुभाष अपने व्यक्तिगत जिंदगी का पन्ना पूरी दुनिया के सामने पढ़ रहे थे. इस वीडियो में उन्होंने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही अपने बेटे को भावुक संदेश दिया था. अतुल की मौत के बाद उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसके बाद पुरुषों की सुरक्षा और मेंटल हेल्थ का मुद्दा चर्चा का विषय बना.