बेंगलुरु सेंट्रल जेल से एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कैदी जेल के नियमों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. पहले वीडियो में आईएसआईएस आतंकवादी और बलात्कार के आरोपी कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और टीवी देखते नजर आए. अब नया वीडियो सामने आया है. इसमें कैदी शराब पीते और स्नैक्स खाते हुए पार्टी करते दिख रहे हैं. वे एक दूसरे के साथ नाच भी रहे हैं. यह सब जेल परिसर के अंदर हो रहा है.
ताजा वीडियो में शराब से भरे डिस्पोजेबल गिलास साफ दिखाई दे रहे हैं. कटे हुए फल और तली हुई मूंगफली की प्लेटें सजी हुई हैं. चार छोया पर तेटी शराब की बोतलें लाइन से रखी गई हैं. कैदी बर्तनों की आवाज पर थिरक रहे हैं. यह पार्टी जेल की दीवारों के अंदर हो रही है. लोग हैरान हैं कि जेल में ऐसी सुविधाएं कैसे मिल रही हैं. एचटी डॉट कॉम इन दृश्यों की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.
पहले वीडियो ने पूरे राज्य में हंगामा मचा दिया था. इसमें खतरनाक कैदी मोबाइल फोन पर बात करते और टीवी पर मनोरंजन करते दिखे. आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी और बलात्कार के दोषी भी शामिल थे. यह वीडियो जेल की सुरक्षा पर सवाल उठाता है. लोग पूछ रहे हैं कि कैदी बाहर की दुनिया से कैसे जुड़े हैं.
जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. अब यह नया वीडियो और ज्यादा चौंकाने वाला है. कैदी शराब की बोतलें खोलते और गिलास भरते नजर आ रहे हैं. फल काटकर प्लेट में सजाए गए हैं. मूंगफली तली हुई है. सब कुछ बाहर की किसी पार्टी जैसा लगता है. कैदी खुशी से नाच रहे हैं. बर्तन बजाकर माहौल बनाया जा रहा है. यह सब जेल के अंदर हो रहा है जहां सख्त नियम होने चाहिए. वीडियो देखकर आम लोग गुस्से में हैं. वे कह रहे हैं कि अपराधी सजा की बजाय मौज कर रहे हैं.
Another master piece !!
— अखंड भारत 🪷🇮🇳 (@FlyingBees28) November 9, 2025
Alleged video from the Bengaluru central jail.
pic.twitter.com/1euLlPVzmr
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. रविवार को उन्होंने बयान दिया. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार बी दयानंद से रिपोर्ट मांगी है.मंत्री ने कहा कि मैंने उनसे (एडीजीपी दयानंद) रिपोर्ट देने को कहा है. अगर रिपोर्ट संतोषजनक नहीं रही, तो मैं एक अलग समिति गठित करूंगा और सुधारात्मक कदम उठाऊंगा. मैं इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करूंगा. बहुत हो गया, क्योंकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए.