बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण आज चल रहा है. इस चरण में 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर अपना वोट डालकर 1302 उम्मीदवारों का भविष्य तय कर रहे हैं. मतदान पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. चार लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. राज्य पुलिस के अनुसार 8491 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है और इन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
मतदान केंद्रों की कुल संख्या 45399 है, इनमें से 40073 ग्रामीण इलाकों में हैं. सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है ताकि मतदान प्रक्रिया की लगातार निगरानी हो सके. पटना में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में एक आधुनिक नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. इसी तरह सभी 20 जिलों के मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष काम कर रहे हैं. महिला मतदानकर्मी 595 केंद्रों का पूरा प्रबंधन संभाल रही हैं. दिव्यांग कर्मचारी 21 केंद्रों पर तैनात हैं. 316 केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है.
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है,जो की शाम 6 बजे तक चलेगा. लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ क्षेत्रों में समय कम रखा गया है. चैनपुर गोविंदपुर राजौरी जमुई सिकंदरा चकई और झाझा जैसे सात विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शाम पांच बजे तक ही होगी. गया औरंगाबाद बांका और रोहतास जिलों के 1202 मतदान केंद्रों पर भी शाम पांच बजे तक मतदान होगा. ये कदम शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए हैं.
इस चरण में नेपाल सीमा से लगे जिले शामिल हैं. पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण सीतामढ़ी मधुबनी सुपौल अररिया और किशनगंज में वोट डाले जा रहे हैं. नीतीश कुमार सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 1302 उम्मीदवारों में 136 महिलाएं हैं. ज्यादातर सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
चुनाव शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की गुजारिश की. उनके पोस्ट में लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.