बिहार कैबिनेट विस्तार : बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया हैं. बीजेपी के 7 विधायकों ने राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया हैं. बीजेपी के 7 विधायकों ने राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.

बिहार में इस साल चुनाव होनें है और इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया हैं. आज राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में  बीजेपी के 7 विधायकों ने  मंत्री पद की शपथ ली. इनमे दरभंगा से संजय सरावगी, बिहारशरीफ से सुनील कुमार, जाले से जीवेश मिश्रा, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, रिगा से मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला- दरभंगा विधायक संजय सरावगी और जाले विधायक जीवेश मिश्रा पारंपिक मिथिला पाग पहनकर शपथ लेने पहुंचे. इस कैबिनेट विस्तार को चुनावी रणनीती के तौर पर भी देखा जा सकता हैं. 

विधायक सुनील कुमार ने ली शपथ

बिहार से विधायक सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. पेशे से डॉक्टर सुनील कुमार 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले सुनील कुमार 2005 और 2010 में जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. फिलहाल में वो बिहारशरीफ से बीजेपी के विधायक हैं.

विधायक जीवेश मिश्रा ने ली शपथ

दरभंगा से विधायक जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली हैं. वह पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद पर रह चुके हैं और नवंबर 2020 से 2022 तक श्रम मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

राजू सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

साहेबगंज सीट से विधायक राजू कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. राजनीति में उनकी शुरुआत लोकजनशक्ति पार्टी से हुई थी, लेकिन अब वो बीजेपी के विधायक हैं. 

इसके अलावा मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ लेकर अपनी भूमिका संभाली.
 

Tags :