Sonia Gandhi Name in Voter List: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा आरोपों पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस पर 'वोट चोरी' और 'घुसपैठिए' मतदाताओं के सहारे चुनाव जीतने का आरोप लगाया. भाजपा का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आरोपों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का इल्ज़ाम लगाया था.
भाजपा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मतदाता सूची में नाम शामिल होने के समय पर भी सवाल उठाए. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आज यानी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने वोट बैंक को बचाने के लिए 'घुसपैठिए' मतदाताओं का सहारा लेती है. ठाकुर ने रायबरेली, डायमंड हार्बर और कन्नौज जैसी सीटों पर फर्जी मतदाताओं, फर्जी पते और उम्र में हेराफेरी के उदाहरण दिए. उन्होंने SIR का विरोध करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. उनकी राजनीति अवैध मतदाताओं पर टिकी है.
भाजपा ने सोनिया गांधी के मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर गंभीर सवाल उठाए. पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोनिया गांधी के नाम वोटर लिस्ट जोड़े जाने के समय पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का नाम 1980 में मतदाता सूची में जोड़ा गया, जब वह देश की नागरिक ही नहीं थी. मालवीय ने इसे चुनावी कानूनों का खुला उल्लंघन बताया. उन्होंने बताया कि उस समय सोनिया गांधी के पास इतालवी नागरिकता थी. मालवीय ने बताया कि 1980 में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में सोनिया गांधी का नाम 1, सफदरजंग रोड के पते पर जोड़ा गया. यह वह समय था जब गांधी परिवार वहां रहता था. उन्होंने कहा कि 1982 में विरोध के बाद उनका नाम हटाया गया, लेकिन 1983 में फिर से जोड़ा गया. यह गंभीर चुनावी कदाचार है.