Delhi Election 2025: मुस्तफाबाद से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही इलाके का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार किया जाएगा. बिष्ट ने AAP उम्मीदवार अदील अहमद खान को 17,578 मतों से हराकर यह सीट जीती और जीत के बाद उन्होंने क्षेत्र के नाम परिवर्तन की योजना का ऐलान किया.
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मुस्लिम आबादी 45% है. लेकिन व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर यह संख्या 60% तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम जनगणना कराएंगे और इलाके का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव विहार या शिवपुरी रखेंगे.
मोहन सिंह बिष्ट इससे पहले करावल नगर से विधायक थे, लेकिन इस बार भाजपा ने उनकी सीट बदल दी और उन्हें मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने के लिए कहा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब मेरी सीट बदली गई तो मुझे दुख हुआ, लेकिन मैं 17 साल बाद इस सीट पर वापस आया हूं. संगठन को डर था कि मुस्तफाबाद में मुकाबला कड़ा रहेगा, लेकिन मुझे भरोसा था कि हम जीतेंगे. मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली में हुए 2020 के दंगों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 2020 के दंगों ने मुझे बहुत दुखी किया. अंकित शर्मा नाम के एक लड़के की हत्या कर दी गई, किसी के हाथ काट दिए गए और उसकी आंखें निकाल दी गईं. मैंने दिल्ली में ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. उन्होंने यह भी बताया कि उनका नाम भी दंगों से जोड़ा गया था, लेकिन अदालत से उन्हें क्लीन चिट मिल गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बिष्ट ने कहा कि केजरीवाल बाजीगर हैं, उन्होंने 10-11 साल में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया और राष्ट्रीय राजधानी की हालत खराब कर दी. मुस्तफाबाद का नाम बदलने को लेकर भाजपा विधायक का यह बयान राजनीतिक हलचल बढ़ा सकता है. नाम परिवर्तन के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की स्वीकृति आवश्यक होगी. इससे पहले भी देश में कई शहरों और क्षेत्रों के नाम बदले गए हैं. जिनमें इलाहाबाद (प्रयागराज), फैजाबाद (अयोध्या), और मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) शामिल हैं.