Blinkit मरीजों के लिए बनेगा वरदान, 10 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा एंबुलेंस

भारत अब और भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोगों को घर बैठे आराम से और काफी जल्दी हर चीज उपलब्ध हो जाती है. अब ब्लिंकिट इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाने जा रहा है. ब्लिंकिट की ओर से आज से एम्बुलेंस सर्विस शुरू होने जा रही है, जिसके माध्यम से आपके घर में 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुंचेगी.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Blinkit Ambulance: शहरी आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, ब्लिंकिट ने गुरुग्राम से 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. 2 जनवरी को ब्लिंकिट के सीईओ और सह-संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने इस सेवा की घोषणा करते हुए इसे आपातकालीन चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया.  

अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर लिखा, '10 मिनट में एम्बुलेंस. यह हमारे शहरों में विश्वसनीय और तेज़ एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की दिशा में हमारा पहला प्रयास है. आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी. जल्द ही, आप @letsblinkit ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक कर सकेंगे.' 

सभी सुविधाओं से लैस 

ब्लिंकिट द्वारा लॉन्च किया जा रहा प्रत्येक एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है. जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आपातकालीन दवाएँ शामिल हैं. इसके अलावा हर वाहन में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक, एक सहायक और एक अनुभवी ड्राइवर मौजूद होता है. जो आपात स्थिति में उच्चतम मानक की देखभाल सुनिश्चित करता है. यह सेवा गैर-लाभकारी मॉडल पर आधारित है, जिससे इसे किफायती बनाया गया है. ब्लिंकिट ने अगले दो वर्षों में देशभर के प्रमुख शहरों में इस सेवा के विस्तार की योजना बनाई है. यह पहल खासतौर पर उन शहरी क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जहां आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं तक समय पर पहुंच मुश्किल होती है.  

ब्लिंकिट की प्रशंसा

ब्लिंकिट की इस पहल को व्यापक सराहना मिली है. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने इस कदम की प्रशंसा की. ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा आम नागरिकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लिंकिट की सराहना की है.

नागरिकों से सहयोग की अपील  

ढींडसा ने एम्बुलेंस सेवाओं को सफल बनाने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा, 'समय पर चिकित्सा सहायता जान बचा सकती है. नागरिकों से अनुरोध है कि एम्बुलेंस को रास्ता दें.' ब्लिंकिट की 10 मिनट एम्बुलेंस सेवा न केवल आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में एक नया मानक स्थापित करती है, बल्कि यह आधुनिक तकनीक और मानवीय दृष्टिकोण के सही संयोजन का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है.  

Tags :