Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभाा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने शुक्रवार को 31 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंग हुड्डा सांपला किलोई सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस लिस्ट को जारी किया है.
हरियाणा राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का भी ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस से पहले हरियाणा में भाजपा भी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अनिल विज समेत कई दिग्गजों के नाम भी थे. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस के 31 प्रत्याशियों की जारी हुई लिस्ट में कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, लाडवा से मेवा सिंह, शाहबाद से राम करण को टिकट दिया गया है. सोनीपत विधानसभा से सुरेंद्र पंवार, गोहना से जगबीर सिंह मलिक, बरोदा से इंदुराज सिंह नरवाल को टिकट मिला है. रोहतक से भरत भूषण बत्रा, बहादुरगढ़ से रजिंदर सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. इसके साथ ही झज्जर से गीता भुक्कल, बेरी से रघुवीर सिंह कादियान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरनजीव राव, नूंह सीट से अफताब, अहमद, फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान, होडल सीट से उदयभान को टिकट दिया गया है. फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा कांग्रेस के टिकट पर हरियाण में चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शुक्रवार को आगामी हरियाणाा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई. इसके बाद देर रात पहली लिस्ट जारी कर दी गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए.