अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे. पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है.
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया, “22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय दलित युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गईं. परिवार का कहना है कि उनकी बेटी 30 जनवरी की रात को भागवत सुनने के लिए घर से निकली थी, लेकिन करीब रात 11 बजे के बाद वह घर नहीं लौटी.
परिजनों और गांववालों ने सुबह तक उसकी तलाश की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और खोजबीन की गई. इस दौरान पुलिस को खून के निशान और युवती के कपड़े मिले. यह संकेत थे कि युवती के साथ कुछ बुरा हुआ था.
परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले. इसी बीच उन्हें नाले में लड़की का शव मिला. उसके बदन से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को बाहर निकाला गया. उसकी हत्या बड़ी बेरहमी से गई थी. उन्होंने बताया कि उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था और आंख फोड़ दी गईं. ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बस उस स्थान की फोटो-वीडियो ली और वहां से चली गई. इस लापरवाही के बाद, परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी दरिंदगी को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)