प्रदूषण के स्तर में अचानक शनिवार को आई तेज बढ़ोतरी के बाद रविवार को दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई. राजधानी पर मानो प्रदूषण की एक मोटी चादर छा गई, जिससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ा.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी (500 तक) की ऊपरी सीमा के बेहद करीब है. सुबह 8 बजे तक इसमें मामूली सुधार हुआ और AQI 460 रहा, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने रहे. यह स्थिति शनिवार की तुलना में और खराब मानी जा रही है.
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण में इस तेज़ बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह मौसम का पैटर्न है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार से ही हवा की गति बेहद कम हो गई है. स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत के मुताबिक, हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस गए, जिससे AQI तेजी से ऊपर चला गया. उनका कहना है कि रविवार को भी AQI इसी गंभीर दायरे में बना रह सकता है. शनिवार को हालात तेजी से बिगड़े. शुक्रवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 349 (‘बहुत खराब’) था, जो शनिवार शाम तक 80 से ज्यादा अंक बढ़कर 431 पर पहुंच गया. दिनभर के आंकड़ों ने खतरनाक रुझान दिखाया. सुबह 11 बजे AQI 401, दोपहर 2 बजे 416 और रात 10 बजे यह 457 तक पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर-प्लस’ माना गया.
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने हालात बिगड़ते देख तुरंत कदम उठाए. पहले GRAP स्टेज-3 लागू किया गया और फिर शनिवार शाम को स्थिति और खराब होने पर स्टेज-4 की पाबंदियां लगा दी गईं. यह इस सीजन में पहली बार है जब दिल्ली-NCR में स्टेज-4 लागू हुआ है, जो ‘बहुत गंभीर’ वायु गुणवत्ता का संकेत देता है.
स्टेज-4 के तहत दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने का आदेश दिया है. स्कूलों में कक्षा 9 तक और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही BS-IV और उससे नीचे के भारी डीजल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
पूरे NCR में प्रदूषण गंभीर स्तर पर है. दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 22 ने AQI 400 से ऊपर दर्ज किया. NCR में नोएडा सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां AQI 455 रिकॉर्ड किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में यह 442 रहा. CAQM ने ट्रैफिक जाम, सड़क की धूल और कचरा प्रबंधन पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, रविवार को AQI ‘गंभीर’ ही रहने की संभावना है. हालांकि 15 दिसंबर से हवा की गति बढ़ने पर मामूली सुधार की उम्मीद जताई गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण से पूरी राहत मिलने में अभी वक्त लगेगा.