Delhi Pollution: प्रदूषण में गिरावट से दिल्ली वालों को राहत, GRAP के नियमों में हुआ संशोधन

दिल्ली वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि अभी भी पॉल्यूशन की समस्या बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में हल्की गिरावट आई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Pollution: दिल्ली वालों को आज प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. आसमान थोड़ा साफ हुआ है, हालांकि बुधवार की शाम तक हवा में जहर घुला रहा. दिल्ली-एनसीआर इलाके में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी. आसपास के इलाके में धुंध की एक परत देखने को मिली थी. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से  दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को औसत AQI 419 रहा. वहीं मंगलवार को 444 और सोमवार को एक्यूआई 500 तक पहुंच चुका था. धीरे-धीरे AQI में सुधार देखा गया है. हालांकि हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा लगातार कई कोशिशें की जी रही है. 

स्कूलों को बंद करना अनिवार्य

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार 406, अशोक विहार 416, बवाना 419, द्वारका सेक्टर-8 404, जहांगीरपुरी 437, मुनका 416, नेहरू नगर 410 दर्ज किया गया है. CAQM ने बुधवार को GRAP को संशोधित किया जिसमें योजना के चरण 3 और 4 के तहत दिल्ली और एनसीआर जिलों में स्कूलों को बंद करना अनिवार्य कर दिया गया. पहले ये डिसीजन राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया था. अब दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के प्रमुख इलाके गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

प्रदूषण के साथ कोहरे की मार

दिल्ली में प्रदूषण के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को कोहरे और प्रदूषण का दोहरा मार झेलना पड़ रहा था. स्मॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसकी वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि आज कोहरे से भी लोगों को राहत मिली है. 

इस सप्ताह की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने GRAP  3 और 4 के एग्जीक्यूशन में देरी के लिए CAQM को फटकार लगाई थी. साथ ही अगले आदेश तक पूरे एनसीआर में स्कूलों को बंद करने पर जोर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को चरण 3 और 4 के तहत सख्त उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए थे. दिल्ली में AQI रविवार से गंभीर श्रेणी में है, सोमवार और मंगलवार को यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और इसका स्तर 500 तक पहुंच चुका. 

Tags :