उत्तर भारत में घना कोहरा और प्रदूषण का कहर, जानें क्या है पूरे देश का हाल?

सर्दी का मौसम जोर पकड़ रहा है. उत्तर भारत में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सड़कें धुंध से ढक गई हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@caanupam7)

सउत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड रफ्तार पकड़ने लगी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सड़कें धुंध से ढक गई हैं. लोग रोजमर्रा के कामों में परेशान हो रहे हैं. गुरुवार सुबह दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता बहुत कम हो गई. सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे. लोग लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे थे. कई जगहों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया. 

कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइटें भी प्रभावित हो रही है. बुधवार को एयरलाइन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोहरे और स्मॉग की वजह से एक क्रिकेट मैच रद्द करना पड़ा. खिलाड़ी मैदान पर साफ नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में मैच खेलना मुश्किल हो गया.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रेड अलर्ट है. घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोहरा ज्यादा रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में भी कोहरा दिखेगा. दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यात्रा में दिक्कत आएगी. पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है. 

 शीतलहर और प्रदूषण का संकट

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के पश्चिमी हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी है. ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं दिल्ली की हवा लोगों के लिए परेशानी है. ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ऊपर है. यह 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. स्मॉग और कोहरे की मोटी चादर ने दृश्यता और कम कर दी है.

प्रदूषण रोकने के लिए जीआरएपी-4 के सख्त नियम लागू हैं. बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के दिल्ली में आने पर बैन है. आज से पेट्रोल पंपों पर बिना वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र वाली गाड़ियों को ईंधन नहीं मिलेगा. मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है.

Tags :