Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से खास मुलाकात की है. इस मुलाकात में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहें. शिंदे ने इस बैठक को काफी सकारात्मक बताया है.
महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा जीत हासिल की है. हालांकि इस महा जीत के बाद सीएम पद को लेकर काफी खींचातानी देखने को मिली. मिल रही जानकारी के मुताबिक एनसीपी अजित पवार गुट ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई थी. वहीं एकनाथ शिंदे खुद सीएम पद चाहते थें. हाालंकि इस बीच बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के सामने दो ऑफर रखें. जिसमें एक केंद्र में शामलि होने का ऑफर था और दूसरा शिंदे को डिप्टी सीएम पद देने की बात कही जा रही थी. हालांकि इस मामले पर एकनाथ शिंदे की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया था.
एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ गुरुवार को बैठक की है. जिसके बाद उन्होंने पहली बार सीएम पद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कि हम बैठक काफी अच्छी और सकारात्मक रही है. यह हमारी पहली बैठक थी, अभी एक और बैठक की जाएगी. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने इस बात को भी दोहराया है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भी बाधा नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिया गया लाड़ला भाई का पद बाकी सभी पदों से ऊपर है. उन्होंने कहा कि सीएम पद पर महायुति द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय पर वो साथ खड़े होंगे. शिंदे द्वारा दिए गए ऐसे बयान पर लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने बीजेपी के दूसरे ऑफर को मान लिया है और वो केंद्र में जाएंगे. वहीं देवेंद्र फडण्वीस को मुख्यमंत्री पद पर बिठाया जाएगा.
चुनाव जीतने के बाद महायुति गठबंधन की यह पहली बैठक थी. जिसमे गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजदू रहें. इसके अलावा गठबंधन पार्टियों के तीनों प्रमुख एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहें. इस बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सीएम पद को बीजेपी ने अपने पास रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा दो डिप्टी सीएम बनाने की बात पर सहमति बनी है. इसके बाद अब अगली बैठक शनिवार को होनी है. जिसमें सारी अटकलों पर विराम लग जाएगा.