महाराष्ट्र सीएम पद के लिए फडणवीस फर्स्ट च्वाइस, शिंदे को मिला ये दो ऑफर

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. अब सीएम पद को लेकर हलचल तेज है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस पद के लिए देवेंद्र फडणवीस फर्स्ट च्वाइस बताएं जा रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे को दो ऑफर दिए गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra CM:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा सबके सामने आ चुका है. जिसमें महायुति की महा जीत हुई है. अब इस मुद्दे पर चर्चा जारी है कि महाराष्ट्र सीएम की गद्दी पर कौन बैठेगा. हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे आया है. वहीं शिंदे को डिप्टी सीएम पद की पेश की गई है. वहीं दूसरा ऑफर केंद्र में जाने का मिला है. 

देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अजित पवार एनसीपी गुट की ओर से भी समर्थन पत्र भी दिया गया है. जिसके बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे इस बात से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इस सभी अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे मीडिया से दूरी बनाते नजर आएं. 

कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम 

महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 57 वोटों पर जीत मिली है. वहीं एनसीपी अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि बीजेपी ने इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी ने 133 सीटों पर कब्जा कर लिया है. चुनाव से पहले महायुति ने आपस में फैसला लेते हुए एकनाथ शिंदे को सीएम पद दिया था. ऐसे में अब यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या शिंदे डिप्टी सीएम पद के ऑफर को स्वीकार करेंगे या केंद्र में जाएंगे. हालांकि शिवसेना शिंदे गुट इस बात को मानती है कि बीजेपी बड़ी पार्टी है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सभी पार्टियां मिलकर क्या निर्णय लेती है. 

फडण्वीस के नाम पर दिया जोर

महाराष्ट्र के सीएम चुने जाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. एनडीए की सहयोगी पार्टी RPI के नेता रामदास आठवले ने कहा कि जल्द ही इस बात पर फैसला ले लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर जोर दिया है. वहीं फडणवीस को सीएम बनाने की बात पर समर्थन दिया है. उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीती है. ऐसे में सीएम पद पर उनका अधिकार होना चाहिए. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 2 से 3 दिसंबर तक महाराष्ट्र सीएम पद पर शपथ लिया जाएगा.  

Tags :