Delhi School-College Bomb Threat: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सुबह एक स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इमेल मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिला. इस खबर ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में डर पैदा कर दिया.
धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ को मौके पर भेजा. दोनों संस्थानों को तुरंत खाली कराया गया. गहन तलाशी के बाद, पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. जांच अभी भी जारी है.
इस घटना से स्कूल और कॉलेज में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर काफी घबरा गए. स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचित किया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की. सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रों को भी परिसर खाली करने के निर्देश दिए गए. यह कोई पहली घटना नहीं है. सोमवार सुबह दिल्ली के तीन स्कूलों प्रशांत विहार, द्वारका सेक्टर 16 के सीआरपीएफ स्कूल और चाणक्यपुरी के एक स्कूल को भी बम की धमकी मिली थी. पुलिस को सुबह 8 बजे इन धमकियों की जानकारी मिली. ये धमकियां डाक के जरिए भेजी गई थीं.
हाल ही में नोएडा के कुछ निजी स्कूलों को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं. जांच में पता चला कि यह शरारत कक्षा 9 के एक छात्र ने की थी, जो स्कूल नहीं जाना चाहता था. इस खुलासे ने पुलिस को सतर्क कर दिया है कि ऐसी धमकियां शरारत भी हो सकती हैं. फिर भी, दिल्ली पुलिस कोई जोखिम नहीं ले रही है और हर धमकी को गंभीरता से ले रही है. दिल्ली पुलिस ने सभी धमकी भरे ईमेल और डाक की जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल को ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है.