राहुल-सोनिया गांधी के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

विपक्षी एकता की दूसरी बड़ी बैठक आज बेंगलुरु में हुई. इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए. दो दिवसीय बैठक की अध्यक्ष्ता कांग्रेस ने की थी. वे इस महा गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह […]

Date Updated
फॉलो करें:

विपक्षी एकता की दूसरी बड़ी बैठक आज बेंगलुरु में हुई. इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए. दो दिवसीय बैठक की अध्यक्ष्ता कांग्रेस ने की थी. वे इस महा गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह आपात लैंडिंग कराई गई. करीब डेढ़ घंटे यहां रुकने के बाद रात साढ़े 9 बजे की फ्लाइट से वे दिल्ली रवाना हुए.

राहुल गांधी के निजी स्टाफ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके विमान में तकनीकी खराबी आई थी. सोनिया-राहुल इस चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे. राहुल-सोनिया करीब एक घंटे तक भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे.

एयरपोर्ट अथारिटी से मिली जानकारी के मुताबिक जिस विमान में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सवार थे, वह शाम लगभग साढ़े 7 बजे भोपाल एयर ट्रेफिक कंट्रोल क्षेत्र में था. उस समय तेज वर्षा हो रही थी. चालक दल ने एटीसी से प्रायोरिटी लैंडिंग की अनुमति मांगी. उस समय रनवे पर दूसरा कोई विमान नहीं था, इसलिए उसे अनुमति दे दी गई. शाम 7.45 बजे विमान राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था.

Tags :