शादी सीजन में बढ़ा सोने का तेवर, चांदी के दाम से हैरान हुए लोग; जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर के रेट

भारत में सोना-चांदी खरीदने के लिए लोग अपने सारे पैसे लगा देते हैं. ऐसे में इसकी शुद्धता की पहचान करना जरुरी है नहीं तो आपके सारे इन्वेस्टमेंट बर्बाद हो सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: भारत की शादियों में ज्वैलरी का काफी महत्व माना जाता है. अक्सर मां-बाप अपनी बेटी के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए गिफ्ट के रुप में सोना-चांदी देते हैं. साथ ही सोने को काफी पवित्र भी माना जाता है. इसलिए भी अपने घर की बेटियों को सोना देने की प्रथा है. ऐसे में शादी के सीजन में सोना-चांदी की खरीदारी काफी बढ़ जाती है. 

सोना-चांदी खरीदने के लिए लोग अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा देते हैं. ऐसे में आपके मेहनत की कमाई के साथ कोई ठगी ना हो इसके लिए सोना चांदी के बारे में आपको जानकारी होने बेहद जरुरी है. आज हम आपको सोना चांदी के दाम के साथ इसकी पहचान का भी तरीका बताएंगे.

क्या है सोन-चांदी का भाव?

आज सोना के रेट की बात करें तो दिल्ली के बाजारों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 77,780 रुपया है. वहीं हैदराबाद में 77,630 रुपये प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा बैंगलोर में प्रति दस ग्राम 77,680 के भाव से मिल रहा है. मुंबई में 77,630 प्रति दस ग्राम और चेन्नई में  77,680 प्रति दस ग्राम से सोना मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो दिल्ली में 71,310 प्रति दस ग्राम,  हैदराबाद में 71,160,  बैंगलोर में 71,210 के भाव से मिल रहा है. वहीं मुंबई में प्रति दस ग्राम का भाव  71,160 और चेन्नई में 71,210 चल रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी के दाम  92,100 प्रति किलो का चल रहा है. 

शुद्धता का रखें ध्यान 

भारत में खासकर शादी सीजन में सोना में मिलावट भी तेजी से किया जाता है. हालांकि सरकार की ओर से इससे बचने के लिए हॉलमार्किंग जरुरी कर दिया गया है. अगर आपको सोना थोड़ा सस्ता मिल रहा है लेकिन उसपर हॉलमार्किंग नहीं हो तो ऐसे सोना को खरीदने से बचें. इस तरह के सोने में भारी मिलावट होती है. मार्केट में 25 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है. इसमें 99.9 प्रतिशत की शुद्धता होती है. हालांकि इस सोना से ज्वैलरी बनाना मुश्किल होता है. ऐसे सोना केवल बार और सिक्कों के लिए होता है. वहीं 22 कैरेट सोना जिसमें 2 प्रतिशत चांदी की मिलावट होती है, उसे ज्वैलरी के लिए परफेक्ट माना जाता है. 22 कैरेट सोना की शुद्धता 91.67% होती है. इसमें किसी भी डिजाइन को सेप देना आसान होता है. सोना बनवाते वक्त मेकिंग चार्ज और जीएसटी को भी एड किया जाता है. ऐसे में आप ध्यान दें कि कहीं ये चार्ज आपसे ज्यादा तो नहीं लिया जा रहा है. 

Tags :