गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, 2017 के बाद 15वीं बार रिहाई

रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दी गई है. जिला कारागार सुनारिया ने राम रहीम को डेरा लौटने के लिए 40 दिन की पैरोल मंजूर की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @Gagan4344

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दी गई है. जिला कारागार सुनारिया ने राम रहीम को डेरा लौटने के लिए 40 दिन की पैरोल मंजूर की है. बता दें इस साल ये राम रहीम की चौथी पैरोल है. वहीं साल 2017 में सजा मिलने के बाद से यह 15वीं बार है जब वह जेल से बाहर आ रहा है.

रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा राम रहीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेप दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से पहले भी उसे 40 दिनों की पैरोल मिली थी.

गुरमीत राम रहीम को अगस्त 2017 में दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़की थी, जिसमें करीब 40 लोगों की मौत हुई थी और काफी संपत्ति भी नुकसान हुई थी.

हत्या मामले में आजीवन कारावास

राम रहीम पर सिर्फ बलात्कार का मामला ही नहीं, बल्कि हत्या के मामले भी है. साल 2019 में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने पत्रकार रामचंद्र की हत्या के मामले में रहीम को आजीवन कारावास की सजा दी. इन सभी मामलों के बावजूद राम रहीम को बार-बार पैरोल मिलने पर हमेशा विवाद और सियासी बहस होती रही है. 

अब तक 15 बार रिहा हो चुका राम रहीम

इतने संगीन आरोप होने के बावजूद बार गुरमीत को पैरोल मिल जा रही है, जोकि अब विवाद का विषय बना हुआ है. साल 2017 में राम रहीम को सजा सुनाई गई थी. सजा मिलने के बाद यह उसकी 15वीं  रिहाई है. पिछली बार उसे 40 दिन की ही पैरोल मिली थी. इस साल पहले जनवरी में 30 दिन और अप्रैल में 21 दिनों की पैरोल दी जा चुकी है.

Tags :