नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दी गई है. जिला कारागार सुनारिया ने राम रहीम को डेरा लौटने के लिए 40 दिन की पैरोल मंजूर की है. बता दें इस साल ये राम रहीम की चौथी पैरोल है. वहीं साल 2017 में सजा मिलने के बाद से यह 15वीं बार है जब वह जेल से बाहर आ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेप दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से पहले भी उसे 40 दिनों की पैरोल मिली थी.
गुरमीत राम रहीम को अगस्त 2017 में दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़की थी, जिसमें करीब 40 लोगों की मौत हुई थी और काफी संपत्ति भी नुकसान हुई थी.
Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim, convicted in rape and murder cases, has been granted a 40-day parole again. Approved by the Rohtak Divisional Commissioner, he is likely to be released today or tomorrow five months after his last parole in August. pic.twitter.com/lRpPCMwYWK
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 4, 2026
राम रहीम पर सिर्फ बलात्कार का मामला ही नहीं, बल्कि हत्या के मामले भी है. साल 2019 में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने पत्रकार रामचंद्र की हत्या के मामले में रहीम को आजीवन कारावास की सजा दी. इन सभी मामलों के बावजूद राम रहीम को बार-बार पैरोल मिलने पर हमेशा विवाद और सियासी बहस होती रही है.
इतने संगीन आरोप होने के बावजूद बार गुरमीत को पैरोल मिल जा रही है, जोकि अब विवाद का विषय बना हुआ है. साल 2017 में राम रहीम को सजा सुनाई गई थी. सजा मिलने के बाद यह उसकी 15वीं रिहाई है. पिछली बार उसे 40 दिन की ही पैरोल मिली थी. इस साल पहले जनवरी में 30 दिन और अप्रैल में 21 दिनों की पैरोल दी जा चुकी है.