Har Ghar Tiranga: देशभक्ति के रंग में डूबा कश्मीर, जवानों ने निकाली बाइक रैली

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक असर दिखा. इस अभियान के तहत कई रैलियां आयोजित की गई. जिसमें छात्र, युवा, अधिकारी, सेना के जवान और शहीदों के परिवार ने भी हिस्सा लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देश में आजादी का त्यौहार मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में जवानों और नागरिकों ने रैली और बाइक रैली निकाली. इस खास अभियान में जम्मू-कश्मीर से भी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं . 

कश्मीर के कई जिलों में छात्रों, युवाओं, सरकारी अधिकारियों, स्थानीय निवासियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों ने हाथ में तिरंगा उठाकर मार्च निकाला. खुले आसमान में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया और  देशभक्ति के गीत गाकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया गया. इस तरह के आयोजन हर रोज किया जा रहा है. 

भव्य मेगा तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद माहौल थोड़ा गर्म हुआ था, हालांकि इस खास अभियान में वहां की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर वहां के लोगों ने बता दिया है कि अब कश्मीर वापस मुड़कर नहीं देखने वाला है. हर किसी के चेहरे पर चमक और हाथों में झंडा नजर आ रहा है. बडगाम में एक बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुआ यह जुलूस जिला अस्पताल और कोर्ट रोड जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए बेहिश्त-ए-ज़हरा पार्क में समाप्त हुआ. इसके अलावा गंदेरबल ने मिनी सचिवालय से कमरियां मैदान तक एक भव्य मेगा तिरंगा रैली का आयोजन किया. रैली में हाथों में झंडा उठाए लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए. साथ ही 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का भी संकल्प लिया. 

वीर शहीद और जवानों ने भी लिया हिस्सा

पुलवामा में में एक विशाल रैली निकाली गई. जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ देश के वीर शहीदों के वीर परिवारों ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया. वहीं आयोजित की गई बाइक रैली ने लोगों में उर्जा भर दी. कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, कुलगाम, शोपियां और बांदीपोरा में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गए. इन कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जम्मू-कश्मीर के लोगों के हाथों में इस बार झंडा और दिल में देशभक्ति नजर आई. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस मौके को और खास बनाने के लिए और भी कई सारी प्रतिगिता और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई. कुल मिलाकर इस अभियान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है और सभी भारतीय इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. 

Tags :