Raju Punjabi Death: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. हरियाणवी सिंगर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे हिसार अस्पताल में राजू ने आखिरी सांस ली.
पीलिया से पीड़ित थे राजू पंजाबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी का हरियाणा के हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, राजू पंजाबी पीलिया से पीड़ित थे, जिसका लमबे समय से इलाज चल रहा था. बीच में तबियत ठीक होने के बाद वो घर वापस आ गए थे. लेकिन अचानक से तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. 40 साल की कम उम्र में ही राजू पंजाबी ये दुनिया छोड़ गए.
राजू पंजाबी की मौत की खबर से पूरी हरियाणवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ गई है. इसपर कई सिंगर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. राजू पंजाबी की के निधन पर हरियाणवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस तरह से सिंगर के अचानक निधन को इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है. आपको बता दें कि राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके गांव रावतसर में किया जाएगा.
सपना चौधरी के साथ हैं कई गानें
राजू पंजाबी हरियाणा के मशहूर थे, उन्होने कई बड़े हिट गाए हैं. उनके गाने हिंदी ऑडियंस भी काफी पसंद करती थी. राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे गाने गाए हैं. इसके साथ ही राजू सपना चौधरी के साथ भी काम कर चुके हैं.