P Chidambaram: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के विवादित बयान की वजह से सियासत फिर से गरम है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में 'देशी आतंकवादी' शामिल हो सकते हैं. साथ ही, यह भी कहा कि हमलावरों के पाकिस्तान से होने का कोई सबूत नहीं है. इस बयान पर सत्तारूढ़ भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. यह विवाद संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से ठीक पहले शुरू हुआ.
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने चिदंबरम के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर एक साक्षात्कार की क्लिप साझा की. मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस फिर से पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर अस्पष्टता बरतती है और दुश्मन की रक्षा करती है.
चिदंबरम ने ट्रोलिंग का जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ट्रोल गलत सूचना फैलाने के लिए साक्षात्कार के हिस्सों को तोड़-मरोड़ देते हैं. चिदंबरम ने पूछा कि सरकार ने हमलावरों को क्यों नहीं पकड़ा और उनकी पहचान क्यों नहीं की. चिदंबरम ने द क्विंट को दिए साक्षात्कार में सरकार की जांच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने सबूत पेश करने की जरूरत है. इससे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. उन्होंने हमलावरों की पहचान पर सरकार की चुप्पी पर भी निशाना साधा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम हमले में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए का दावा है कि हमले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे. हालांकि, हमलावरों के नाम नहीं बताए गए. एनआईए ने कहा कि विवरण 'उचित समय' पर साझा होंगे.
चिदंबरम के बेटे कार्ति ने भी पिता का बचाव किया. उन्होंने एक्स पर साक्षात्कार की पूरी क्लिप साझा की. कार्ति ने कहा कि लोग बिना पूरा साक्षात्कार देखे आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से हमलावरों की पहचान पर सवाल उठाए. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस होनी है. हालांकि अभी तक हंगामे की वजह से ऐसा हो नहीं पाया है. चिदंबरम के बयान ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है.