Gold Price Today: दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आने वाला है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन आप जो कुछ भी खरीदते हैं उसमें तेरह गुना वृद्धि होती है. ऐसे में कई लोग सोना-चांदी खरीदने का प्लान करते है. खरीदने से पहले आपके लिए मार्केट में चल रहे सोना-चांदी के भाव को समझना बेहद जरुरी है. सोना-चांदी में इनवेस्ट करने से पहले मार्केट का हाल जान लें.
देश में दो तरह के सोने का सेल होता है. एक सोना 24 कैरेट का होता है. जिसे सबसे प्योर माना जाता है. इस सोना में सबसे कम मिलावट होता है. 24 कैरेट सोना का बिस्किट खरीदा जाता है. वहीं दूसरा सोना 22 कैरेट का होता है. ये सोना भी काफी प्योर होता है. इसका ज्वैलरी बनाया जाता है. दोनों सोना के बारे में सही से जानकारी लेने के बाद ही खरीदना चाहिए.
आपके शहर में सोने का दाम
दिवाली से पहले सोना के दामों में थोड़ा उछाल देखने को मिला है. आज 24 कैरेट सोने का दाम 78,690 रुपये और 22 कैरेट के लिए 72,080 रुपये है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 80,220 प्रति दस ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 73,550 है. बैंगलोर में 24 कैरेट सोने के दाम 80,120 और 22 कैरेट सोने का दाम 73,450 प्रति दस ग्राम है. हैदराबाद में 24 कैरेट 80,070 और 22 कैरेट 73,400 रुपये प्रति दस ग्राम है. मुंबई की बात करें तो वहां 24 कैरेट सोने का दाम 80,070 और 22 कैरेट सोने का दाम 73,400 है. वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम 80,220 और 22 कैरेट सोने का दाम 73,550 प्रति दस ग्राम है.
इन बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की जानकारी लेना जरुरी है. ISO द्वारा शुद्धता की पहचान के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. जिसके मुताबिक 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. वहीं 22 कैरेट सोना की शुद्धता लगभग 91 प्रतिशत होती है. भारतीय जनता ज्यादा तर 24 और 22 कैरेट का ही सोना खरीदते हैं. हालांकि कुछ जगहों पर 18 कैरेट का भी सोना खरीदा जाता है. इस सोने का इस्तेमाल ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है. 22 कैरेट सोने में लगभग नौ प्रतिशत अन्य धातु मिले होते हैं. जिसमें चांदी, तांबा और जिंक होता है.