जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार डॉक्टर की सूचना पर 300 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर के खुलासे पर छापा मारकर तीन सौ किलो आरडीएक्स विस्फोटक एक एके सैंतालीस राइफल और भारी गोला बारूद बरामद किया. दो डॉक्टरों सहित कई लोग हिरासत में हैं और आतंकवादी नेटवर्क की जांच चल रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: AI Grook

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. हरियाणा के फरीदाबाद में तीन सौ किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक आरडीएक्स बरामद हुआ है. इसके साथ एक एके सैंतालीस राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद भी मिला है. यह खेप एक गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर के खुलासे के बाद सामने आई है.  

अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर अदील अहमद राठेर की पूछताछ से यह जानकारी मिली. इसके आधार पर फरीदाबाद के अल फलाह अस्पताल में छापा मारा गया. इससे पहले कश्मीर घाटी में डॉक्टर के लॉकर से एक एके सैंतालीस राइफल और अन्य गोला बारूद जब्त किया गया था . राठेर अभी जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है. उससे हथियारों और विस्फोटकों के भंडारण और परिवहन में भूमिका के बारे में पूछताछ हो रही है.  

घाटी में अब भी जांच जारी 

जांच में पुलवामा जिले के कोइल निवासी मुजम्मिल शकील नाम के एक अन्य डॉक्टर का नाम सामने आया है. शकील पर फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों और हथियारों को रखने में मदद करने का शक है. दोनों डॉक्टर अब जम्मू-कश्मीर लौट आए हैं और पुलिस हिरासत में हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह हाल के वर्षों में घाटी से जुड़ी विस्फोटकों की सबसे बड़ी बरामदगी है, जांच अभी जारी है.

जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टरों का एक समूह भी जांच के घेरे में आ गया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये लोग आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और गजवत-उल-हिंद से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के बाहर हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए और टीमें काम कर रही हैं. आगे और बरामदगी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.  

कई इलाकों में छापेमारी

आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम की धारा सात पच्चीस और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा तेरह अठ्ठाइस अड़तीस और उनतालीस के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान जोरों पर है. रविवार को घाटी के कई इलाकों में छापे मारे गए. इसमें एक महिला सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. यह अभियान सोमवार तक चला. 

Tags :