Kangana Ranaut: अपने बयानों से विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने इस बार शांति से इशारों-इशारों में ही अपनी बात कह दी है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की जिसमे भगवान श्री राम, माता सीता और हनुमान जी की तस्वीरें हैं। उन तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में 1971 की ‘हरे रामा हरे कृष्ण’ फिल्म का गाना बज रहा है। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं –
“देखो ओ दीवानों तुम ये काम न करो, राम का नाम बदनाम न करो
राम को समझो कृष्ण को जानो, नींद से जागो ओ मस्तानों ……”
लोगों का कहना है कि कंगना ने अपने इस पोस्ट से आदिपुरूष पर टिप्पणी की है। कंगना के पोस्ट की टाइमिंग भी आदिपुरुष के रिलीज डेट की ही है। इस बात पर कोई शक नहीं किया जा सकता कि कंगना रनौत ने इस बार अपने इंस्टा स्टोरी के माध्यम से ओन राउत की फ़िल्म आदिपुरूष पर तंज कसा है। कंगना की इस पोस्ट पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रभास, कृति सेनन, और सैफ अली खान की फ़िल्म आदिपुरूष की चर्चा लगातार बनी हुई है। हालांकि लोगों ने इस फ़िल्म को रिलीज के साथ ही घेरना शुरू कर दिया है। इस फ़िल्म के खिलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की जा चुकी है। इस फ़िल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स पर भी यूजर्स ने खूब तंज कसा है। हालांकि टीजर के साथ ही विवादों में रहने वाली आदिपुरूष फ़िल्म की कमाई पर फिलहाल कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। लोग इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं।