Kerala Crime: केरल के कोइपुरम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा जोड़े ने दो पुरुषों पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. चरलाकुन्नू निवासी जयेश और उसकी पत्नी रेशमी ने अपने जान-पहचान के दो लोगों को निशाना बनाया. इस सनकी दंपत्ति ने यौन शोषण, मारपीट और लूटपाट जैसी घिनौनी हरकतें कीं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पहला पीड़ित 19 साल का नीलमपेरूर निवासी युवक है. रेशमी ने उसे यौन क्रिया के लिए मजबूर किया, जबकि जयेश ने इस कृत्य को रिकॉर्ड किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर युवक को बांधा और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, साइकिल की चेन और मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर उसे और प्रताड़ित किया. दंपत्ति ने युवक से 19 हजार रुपये लूटे और खंजर दिखाकर उसे ऑटोरिक्शा स्टैंड पर छोड़ दिया. पीड़ित ने पहले इस घटना को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के विश्वास में आने पर उसने सारी बात बताई.
दूसरा पीड़ित जयेश का पूर्व सहकर्मी है. इस दंपत्ति ने ओणम के खास दिन उसे घर बुलाया और फिर उसकी जिंदगी नरक बना दी. उसे बुरी तरह पीटा गया और उसके शरीर पर 23 जगहों पर स्टेपल लगा दिए गए, जिनमें गुप्तांग भी शामिल थे. इसके बाद उसका मोबाइल और पैसे लूट लिए गए. पीड़ित ने अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को इस क्रूरता की जानकारी दी. पुलिस ने जयेश और रेशमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला कि दंपत्ति ने सुनियोजित तरीके से इन अपराधों को अंजाम दिया. हालांकि, इस क्रूरता के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. एक पीड़ित ने इसे काले जादू से जोड़ा, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इस घटना ने कोइपुरम के स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक सामान्य दिखने वाला दंपति इतना क्रूर कैसे हो सकता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.