जहरीले सांप को मारना जरूरी...मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP और RSS पर बोला हमला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे महाराष्ट्र के सांगली पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने BJP और RSS तुलना जहरीले सांप से की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज दो दिनों का समय बचा है. इससे पहले सभी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में जुटी है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को सांगली पहुंचे. जहां उन्होंने BJP और RSS पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा और आरएसएस की तुलना जहर से की है और उन्हें भारतीय राजनीति के लिए सबसे खतरनाक बताया है. 

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत में अगर राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा अगर कुछ खतरनाक है तो वो बीजेपी और आरएसएस हैं. ये दोनों बिल्कुल जहर की तरह हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी इंसान को जहरीला सांप काट लेता है तो वो मर जाता है. ऐसे में इस जहरीले सांप को जान से मारना ही सही रहेगा.

पीएम मोदी पर बोला हमला

खरगे ने अपनी विरोधी पार्टी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जितने नेताओं को  महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने के लिए उतारा है उससे भी कम उनके उम्मीदवारों की संख्या है. खरगे ने आगे कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई नेता यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. यहां तक की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज यहां पहुंच चुके. उत्तर प्रदेश के झांसी में 10 नवजातों की जान चली गई. इसके बाद भी महाराष्ट्र में इनकी जनसभा पर विराम नहीं लगा.

पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार पर उन्होंने हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है. प्रधानमंत्री चुनने के लिए चुनाव नहीं हो रहा है. इसके बावजूद लगातार सभाएं की जा रही है. मोदी की सत्ता की भूख अभी तक शांत नहीं हुई है.

मणिपुर पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर एक बार फिर से जल रहा है. आदिवासी महिलाओं के साथ गलत हो रहा है. ऐसे में हमारे देश के पीएम को वहां जाकर जातीय संघर्ष को खत्म करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय हमारे पीएम विदेश यात्रा कर रहे हैं. मैं हमेशा यही सलाह दूंगा कि पहले अपने घर का ख्याल रखें, अपने देश को मजबूत बनाया जाना चाहिए. 

Tags :