Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात', 11 बजे से होगा 107वां प्रसारण

Mann Ki Baat: 100वां एपिसोड का पूरा प्रसारण राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • 30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा हुआ था.
  • दिल्ली समेत पूरे देश में कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की गई थी.

Mann Ki Baat:  पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 107वां एपिसोड है. जिसके तहत वह सुबह 11 बजे देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं. इतना ही नहीं आकाशवाणी पर मन की बात का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

 विदेशी भाषाओं में प्रसारण

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में 22 भारतीय भाषाओं के साथ 29 बोलियों के अतिरिक्त फारसी, पश्तू, अरबी, बलूची, बर्मी, तिब्बती, इंडोनेशियाई, चीनी, फ्रेंच समेत कुल 11 विदेशी भाषाओं में इस एपिसोड का प्रसारण किया जाता है. इसके साथ ही यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से ज्यादा केंद्रों से प्रसारित किया जाता है. जिसकी मदद से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं. 

100वां एपिसोड 

आपको बता दें कि बीते 30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा हुआ था. वहीं इस ऐतिहासिक क्षण को याद रखने के लिए देश भर में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी. जबकि न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण दिखाया गया था. इसके साथ ही दिल्ली में 6530 जगहों पर कार्यक्रम को लाइव सुनाया और दिखाया गया था. बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की गई थी.

कहां- कहां सुन सकते हैं 'मन की बात' कार्यक्रम का पूरा प्रसारण 

1-  ऑल इंडिया रेडियो पर 

2-   दूरदर्शन टीवी पर 

3-  नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर 

कई मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कुछ दिनों पूर्व तेजस लड़ाकू विमान की मदद से आसमान में उड़ान भरी थी. जबकि वह इस स्वदेशी लड़ाकू विमान को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. इसके बावजूद उन्होंने लोगों से प्रेरक कहानियों को लेकर सबकी राय मांगी थी, जिसको लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि उन्होंने कहा था कि, कहानियां इस शो की खूबी हैं. वहीं पीएम मोदी सर्दियों के आने से होने वाले प्रदूषण पर भी अपनी राय दे सकते हैं.