Punjab News: पंजाब के ग्रामीण इलाकों में मिनी बस सेवा दोबारा से शुरू होने वाली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्धी योजना का मसौदा तैयार करने और सर्वेक्षण करने आदेश दिया गया है.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मिनी बस सेवा फिर शुरू करने जा रही है, जिससे जहां लोगों को आवाजाही के लिए सुविधा मिले, वहीं पढ़े-लिखे नौजवान बस परमिट लेकर अपना रोजगार चलाया जा सके. सीएम मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वह इस योजन का मुकम्मल मसौदा तैयार करने और इस सम्बन्धी पुरे राज्यभर में एक सर्वेक्षण करवाया जाये, जिससे संभावित रूटों की पहचान की जाए.
मिनी बस सेवा को आम लोगों के लिए वरदान बताते हुए सीएम मान ने बताया कि यह योजना जहां आवाजाही सहूलतों को सुचारू करने में सहायक साबित होगी, वहीं इससे पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
इस बैठक के दौरान, सीएम मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर धार्मिक स्थानों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने की भी गहन की. इससे इन स्थानों की यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि पंजाब में धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए बहुत सारे श्रद्धालु आते हैं, लेकिन उनके लिए उपयुक्त प्रबंधन की कमी के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!