बिहार में होगी एनडीए की धमाकेदार जीत! एग्जिट पोल में नीतीश कुमार का बोलबाला

बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी जीत मिलने का अनुमान है जबकि महागठबंधन इसे खारिज कर रहा है और ज्यादा मतदान को सत्ता परिवर्तन का संकेत बता रहा है. भाजपा नेताओं ने विपक्ष की हार की बात कही है तो विपक्ष ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया है. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@tanmoyofc)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. कई एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. भाजपा इस अनुमान से खुश है जबकि विपक्षी महागठबंधन ने एग्जिट पोल की सच्चाई पर सवाल उठाए हैं. महागठबंधन का कहना है कि वे एनडीए को सत्ता से हटा देंगे.  

कई एग्जिट पोल ने एनडीए को बिहार की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा पार करने का अनुमान दिया है. इनमें मैट्रिज पी मार्क पीपुल्स पल्स भास्कर पीपुल्स इनसाइट जेवीसी और पोल डायरी शामिल हैं. सभी पोल में एनडीए को कम से कम 133 सीटें मिलने की बात कही गई है. एनडीए में भाजपा, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर शामिल हैं.

बिहार में अंतिम चरण मतदान खत्म 

बिहार में मंगलवार शाम अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद ज्यादातर पोल एनडीए के पक्ष में रहे. लेकिन एक पोल में कुछ अलग नतीजा दिखा. जर्नो मिरर नाम के न्यूज पोर्टल ने महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया. इसमें कांग्रेस और तेजस्वी यादव की राजद मुख्य हैं. पोर्टल ने कहा कि एनडीए हार जाएगा और उसे सिर्फ 100 से 110 सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल से एनडीए की उम्मीद बढ़ गई है. भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार से राजद और कांग्रेस का सफाई शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार से कांग्रेस और राजद का सफाई शुरू हो गया है. इस बार के नतीजे सबसे चौंकाने वाले होंगे. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से सत्ता में रहेगा.  

माफियाओं को कौन देगा वोट?

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने पहले ही हार मान ली है. जमीनी स्तर पर हमने जो देखा है और एनडीए को जो समर्थन मिला है, वह एग्ज़िट पोल में भी झलक रहा है, जो यही रुझान दिखा रहे हैं. माफिया अमर रहें कहने वालों को कौन वोट देगा? महिलाओं का समर्थन मिल रहा है, एक बड़ा बदलाव आया है. महिलाएं और जेनरेशन Z, प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का समर्थन और भरोसा करती हैं, 

Tags :