बिहार में NDA का तूफान, जीत के बाद पीएम मोदी आज शाम कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की बड़ी बढ़त दिख रही है. भाजपा और उसके साथी दलों ने मिलकर 197 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन पूरी तरह पिछड़ गया है. प्रधानमंत्री मोदी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@ArmyOfYogiJi)

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है. भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिख रहे आंकड़ों से साफ है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग ने शानदार प्रदर्शन किया है. राजग कुल 197 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें भाजपा अकेले 89 सीटों पर मजबूत स्थिति में है. चुनाव दो चरणों में हुए थे, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को संपन्न हुआ. इन रुझानों ने राजग की जीत को लगभग पक्का कर दिया है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खुशी में शुक्रवार शाम 6 बजे नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. वहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कार्यकर्ता उत्साह से भरे हैं और जीत का जश्न मनाने को तैयार हैं. भाजपा मुख्यालय में माहौल उत्सवी रहेगा. मोदी का संबोधन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा.  

एनडीए के साथियों का दमदार प्रदर्शन  

राजग में शामिल अन्य दल भी कमाल कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू 89 सीटों पर आगे है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 21 सीटों पर मजबूत दिख रही है. राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसी तरह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर भी चार सीटों पर आगे चल रही है. इन सभी दलों की एकजुटता ने राजग को मजबूती दी है. बिहार की जनता ने गठबंधन पर भरोसा जताया है.  

महागठबंधन की करारी हार  

दूसरी तरफ महागठबंधन पूरी तरह बिखर गया लगता है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद सिर्फ 30 सीटों पर आगे चल पा रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. उसका बिहार में खाता तक नहीं खुला. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी कोई सीट नहीं जीत पाई. वाम दल कुछ हद तक संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन चार सीटों पर आगे है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कुल मिलाकर महागठबंधन की रणनीति फेल हो गई. 

भाजपा ने की नीतीश की तारीफ  

राजग की इस संभावित जीत पर भाजपा की बिहार इकाई खुश है. राज्य अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष बताया. उन्होंने कहा कि जनता का मूड शुरू से साफ था. जायसवाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के दौरान ही मतदाताओं के चेहरों और उनके शब्दों से यह स्पष्ट था कि एनडीए सरकार सत्ता में बनी रहेगी.

जायसवाल ने आगे प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मोदी पर पूरा भरोसा दिखाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा जताया है.

Tags :