Delhi News : दिल्ली स्थित एम्स के एक न्यूरोसर्जन ने ड्रग की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली. उनका शव गौतम नगर मोहल्ले में स्थित उनके घर से बरामद हुआ है. इस घटना ने उनके साथी डॉक्टर्स और पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसके साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है.
दिल्ली के AIIMS में तैनात 34 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन शहर के गौतम नगर मोहल्ले में रहते थे. जानकारी के अनुसार उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. उनकी पत्नी रक्षाबंधन के चलते अपने मायके गई हुई थी. इस दौरान डॉक्टर ने ड्रग की ओवरडोज ले ली, जिससे उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर ने पारिवारिक विवाद और कलेश के चलते आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में लगी हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!