'बिहार का मतलब नीतीश कुमार', 'टाइगर अभी जिंदा है', प्रचंड जीत के बाद सड़क पर नीतीश कुमार का लगा पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है. नीतीश कुमार के घर के बाहर पोस्टर लगे हैं जो उन्हें बाघ दिखाते हैं. जदयू कार्यकर्ता उत्साहित हैं और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति बताई गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (Screen Grab)

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन मजबूत स्थिति में है. यह गठबंधन कुल 195 सीटों पर आगे चल रहा है. इस बीच पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के बाहर समर्थकों ने जोश दिखाया है. उनके आवास के बाहर कई पोस्टर लगे हैं जो नीतीश कुमार को मजबूत नेता बताते हैं. इनमें एक पोस्टर पर लिखा है बिहार का मतलब नीतीश कुमार.

शुक्रवार सुबह एक नया पोस्टर लगा जो सबका ध्यान खींच रहा है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार एक बाघ के पास खड़े हैं. पोस्टर पर बड़ा संदेश लिखा है टाइगर अभी जिंदा है. यह पोस्टर मतगणना शुरू होने के साथ ही लगा दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है. पोस्टर की डिजाइन फिल्मी अंदाज में है जो नेतृत्व का दावा करती है.

पोस्टर ने बनाया माहौल गर्म

नीतीश कुमार के घर के बाहर यह पोस्टर जल्दी ही केंद्र बिंदु बन गया. कैमरे वाले और कार्यकर्ता दोनों इसके पास जमा हो गए. लोग तस्वीरें खींचने लगे. कुछ गाड़ियां रुक गईं ताकि पोस्टर देख सकें. सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से फैल रहा है. स्थानीय लोग बाहर निकलकर इसे देखने आए. जदयू समर्थक इसे नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत का प्रतीक बता रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने पोस्टर के पास खड़े होकर कहा कि सिर्फ रुझान आया है, लेकिन संदेश साफ़ है, नीतीश जी राजनीति का असली बाघ हैं. 

एनडीए की सीटों का ब्योरा

चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिले रुझानों में एनडीए 195 सीटों पर आगे है. विपक्षी भारत गठबंधन केवल 44 सीटों पर है. एनडीए में भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. जदयू भी 44 सीटों पर मजबूत है. लोजपा रामविलास 13 सीटों पर और हम पार्टी तीन सीटों पर आगे है. विपक्ष में राजद 23 सीटों पर है. कांग्रेस सात सीटों पर और विकासशील इंसान पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. मतगणना के पहले दौर में कई सीटों पर रोचक परिणाम आए.

महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर चल रहे हैं. वे जनता दल के उम्मीदवार हैं. लोजपा रालोद के संजय कुमार सिंह राजद के मुकेश कुमार से आगे हैं. मोकामा में जदयू के अनंत कुमार सिंह मजबूत हैं. वे राजद की वीणा देवी से 2716 वोटों से आगे हैं. दानापुर सीट पर राजद के रीत लाल रॉय जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 7936 वोटों से आगे हैं. भाजपा के राम कृपाल यादव पीछे चल रहे हैं. 

Tags :