Srinagar Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद रविवार को जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब देने को कहा है. उन्होंने सुरक्षा बलों को साफ तौर पर आदेश दिया है कि किसी भी सक्रिय आतंकवादी संगठनों को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं है. उन्हें पूरी तरह से कुचल देना है.
मनोज सिन्हा ने हाई कमान के साथ बैठक करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी आतंकी संगठन एक्टिव हैं उनके खात्मा की जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों पर है. उन्हें खत्म करने के लिए आपको पूरी तरह से छूट दी जाती है. आप जैसे चाहें आतंकवादियों का खात्मा करें. 3 नवंबप को श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले के बाद उप-राज्यपाल ने सुरक्षा बलों को यह आदेश दिया है.
आधिकारिक प्रवक्ता ने दी जानकारी
आतंकवाद के खिलाफ हुए इस कमान बैठक की जानकारी देते हुए आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर उपराज्यपाल ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उप-राज्यपाल की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को किसी भी आतंकवादी सहयोगियों को नहीं बख्शने का सख्त आदेश दिया गया है.
उन्होंने सेना और नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकवादियों को पूरी तरह से कुचलने की आजादी दी है. उन्होंने आतंकवादी और उनके सहयोगियों को चेतवानी देते हुए कहा है कि हमला करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस मिशन को पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने की बात कही गई है.
12 लोग गंभीर रूप से घायल
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाया था. इस हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से घाटी में आतंकी हमले की कई घटनाएं सामने आई है. मैं श्रीनगर में हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं. ये बेहद परेसान करने वाली बात है कि आतंकी बेकसूर नागरिकों को निशाना बना रहे है.