PM-Kisan Samman Nidhi: आज यानी शनिवार को वाराणसी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त जारी की. इस दौरान उन्होंने 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की.
इसके साथ ही उन्होंने 2200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर किसानों के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.
विपक्ष की अफवाहों पर प्रहार
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 2019 में पीएम-किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब ये दल भ्रामक प्रचार कर रहे थे. उन्होंने दावा किया था कि यह योजना केवल चुनावी स्टंट है और चुनाव के बाद बंद हो जाएगी.
हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।
— BJP (@BJP4India) August 2, 2025
पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है।
आज पीएम किसान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।
-पीएम श्री @narendramodi… pic.twitter.com/2p5xk0rHLI
पीएम ने कहा कि इन दलों ने किसानों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन हमारी सरकार ने अपने वादे पूरे किए. आज तक 3.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में पहुंच चुकी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं.
फसल बीमा योजना का भी जिक्र
मोदी ने 'फसल बीमा योजना' के तहत किसानों को दी गई सहायता का उल्लेख किया. अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक का क्लेम किसानों को मिल चुका है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.
प्रधानमंत्री ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये आंकड़े सुनकर सपा वाले अपनी साइकिल लेकर भाग जाएंगे. उन्होंने 'लखपति दीदी' अभियान का भी जिक्र किया, जिसके तहत 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य है.