'किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा देश, कीमत चुकाने के लिए तैयार', अमेरिका के चेतावनी पर बोले PM मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत की ओर से पहला बयान सामने आया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह साफ कह दिया है कि वो किसी भी हाल में किसानों के हितों से समझौता नहीं करने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

India Reply on Trump Traiff Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मिली टैरिफ चेतावनी के बाद भारत के प्रधानमंत्री का पहला बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत के लिए किसानों का हित सर्वोच प्राथमिकता है, इससे कभी भी देश समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी का यह बयान अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद आया है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए हमारे देश के किसान सबसे पहले हैं. भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को किसी भी हाल में गिरने नहीं देगा यानी समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने यह भी माना है कि ऐसा करने से भारी कीमत चुकाना पड़ सकता है लेकिन इसके वाबजूद अब वो और भारत इसके लिए तैयार है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किया हस्ताक्षर 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को व्हाइट हाउस के अंदर भारत के लिए नुकसानदेह एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है. जिसमें भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया. व्हाइट हाउस ने अपने आदेश में बताया कि भारत पर यह अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगाया गया है क्योंकि भारत रूस तेल खरीद कर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से अमेरिका के लिए एक खतरा पैदा कर रहा है. हालांकि भारत ने इस बात को साफ कर दिया है कि रूस के साथ व्यापार करना राष्ट्रीय हित में है. साथ ही भारत की ओर से यह भी कहा गया कि कई देश अपने राष्ट्रिय हित को देखते हुए व्यापार कर रहे हैं, ऐसे में भारत पर दवाब बनाना पूरी तरह से अनुचित है.

किस पर नहीं लगेगा टैरिफ?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह भारतीय वस्तुओं पर प्रारंभिक रूप से 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था. जिसे 7 अगस्त से प्रभावी किया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिनों के बाद लागू होगा और अमेरिका में आयातित सभी भारतीय वस्तुओं पर लगाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पहले से ही पारगमन में मौजूद या विशिष्ट छूट प्राप्त वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा भारी शुल्क नहीं लगाया गया है. जिसका मतलब है कि जो सामान पहले से मार्केट में मौजूद हैं, उनपर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.

Tags :