संजीव कुमार से प्यार में टूट गईं थी सुलक्षणा पंडित, एक ही तारीख को दोनों ने दुनिया छोड़ी

सुलक्षणा पंडित एक मशहूर गायिका और अभिनेत्री थीं जिनका निधन 6 नवंबर 2025 को 71 साल की उम्र में हो गया. वह संजीव कुमार से एकतरफा प्यार करती थीं और उनसे शादी का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन अस्वीकार हो गया. दोनों का निधन एक ही तारीख को हुआ.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@BombayBasanti)

फिल्म जगत की प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन 6 नवंबर 2025 को हो गया. वह 71 साल की थीं. अपने करियर के चरम पर वह बहुत लोकप्रिय थीं लेकिन जीवन में कई दुखद घटनाएं हुईं जिनसे वह धीरे धीरे फिल्मों से दूर हो गईं. इनमें संजीव कुमार से उनका एकतरफा प्यार प्रमुख था.

सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बहुत प्यार करती थीं और उन्होंने उनसे शादी का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन बाद में उन्हें ठुकरा दिया गया. दोनों का निधन एक ही तारीख 6 नवंबर को हुआ सिर्फ कुछ सालों के फर्क से. यह संयोग लोगों को हैरान कर रहा है.

सुलक्षणा और संजीव

सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार 1975 की फिल्म उलझन में साथ काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सुलक्षणा को संजीव कुमार से प्यार हो गया. उन्होंने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन संजीव कुमार ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास जीने के लिए ज्यादा साल नहीं बचे क्योंकि वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित हैं. संजीव कुमार की जीवनी किताब एन एक्टर्स एक्टर द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ संजीव कुमार में लेखक हनीफ जावेरी ने लिखा है कि उनका सुलक्षणा पंडित के साथ कभी कोई रिश्ता नहीं था. कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार को शादी के लिए एक मंदिर ले गईं लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर मना कर दिया. यह घटना सुलक्षणा के जीवन पर गहरा असर डाल गई.

मौतों का सदमा और मानसिक परेशानी

6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार का निधन हो गया. उसके ठीक बाद सुलक्षणा पंडित की मां का भी देहांत हो गया. इन दोनों मौतों ने सुलक्षणा को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत तोड़ दिया. वह स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी से जूझने लगीं. धीरे धीरे वह स्टार की चमक से दूर हो गईं. बाद में वह अपनी बहन अभिनेत्री विजयता पंडित और उनके पति संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ रहने लगीं. साल 2007 में उन्होंने फिल्मों में वापसी की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. सुलक्षणा पंडित ने एक बार कहा था कि संजीव कुमार की मृत्यु के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थीं.

इंटरव्यू में सुलक्षणा पंडित ने बताया था हाल

सुलक्षणा पंडित ने फिल्मों से दूरी के बारे में एक पुराने इंटरव्यू में मुंबई मिरर को बताया. उन्होंने कहा मुझे न तो कोई फ़िल्म का प्रस्ताव मिला और न ही कोई गायन का काम. फिर संजीव कुमार का निधन हो गया. मेरी मां का भी निधन उस समय हुआ जब मुझे उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. इन मौतों का मुझ पर गहरा असर पड़ा. कहने की ज़रूरत नहीं कि इनसे मेरी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा. मैं काफ़ी समय तक मानसिक रूप से परेशान और हिली रही.

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी तकलीफ साफ साफ बयां की. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अब जीवन में खोया हुआ महसूस नहीं करतीं. सुलक्षणा पंडित ने बताया कि वह हमेशा अपना परिवार चाहती थीं. उन्होंने कहा मैं हमेशा से अपना एक परिवार चाहती थी. मेरी बहन विजेता पिछले कुछ समय से मेरा ख्याल रख रही हैं. उनके पति आदेश श्रीवास्तव मेरे लिए भाई से भी बढ़कर रहे हैं. अब उनके परिवार का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. अब मुझे खोया हुआ महसूस नहीं होता. बहन के परिवार के साथ रहकर उन्हें सुकून मिला. यह उनके जीवन का सकारात्मक पक्ष था.

Tags :