मुंबई में 1993 के सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की कई संपत्तियां जल्द ही नीलाम की जाएंगी. इनमें वह फ्लैट भी शामिल है जहां साजिश की एक बैठक हुई थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम प्राधिकरण यानी SAFEMA को विशेष टाडा अदालत से 17 संपत्तियों का विवरण मिला है. इनमें से SAFEMA ने आठ संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है. बाकी पर प्रक्रिया चल रही है. यह कदम धमाकों के दोषियों से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की दिशा में उठाया जा रहा है.
मध्य मुंबई के माहिम इलाके में अल हुसैनी इमारत के तीन फ्लैट इन संपत्तियों में शामिल हैं. यहां कभी टाइगर मेमन उसके भाई और मां रहते थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुताबिक साजिश की एक बैठक इसी बिल्डिंग में हुई थी. परिवार के पास दो मंजिल वाले तीन फ्लैट थे. इन फ्लैटों को 34 साल पहले जब्त किया गया था, अप्रैल में इन्हें खोला गया. अब इनका मूल्यांकन हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि एक अधिकारी ने बताया कि 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां जिनमें वह फ्लैट भी शामिल है जहाँ कथित तौर पर साजिश की एक बैठक हुई थी जल्द ही नीलाम होने वाली हैं.
12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. टाइगर मेमन उस दिन से फरार है. उसके पाकिस्तान में होने की आशंका है. उसके भाई याकूब मेमन को भूमिका के लिए 2015 में फांसी दी गई. परिवार के अन्य सदस्यों को टाडा अदालत ने अलग अलग सजाएं सुनाईं. इन संपत्तियों की जब्ती और नीलामी से जुड़े कदम न्याय की दिशा में देखे जा रहे हैं. SAFEMA ने पहले ही आठ संपत्तियों को कब्जे में ले लिया है.
परिवार की चार संपत्तियों पर मुकदमा अभी चल रहा है. पांच अन्य पर कब्जे की प्रक्रिया जारी है. अधिकारी ने कहा कि जब्त संपत्तियों का मूल्यांकन चल रहा है. नीलामी दिसंबर या जनवरी में शुरू हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन जारी दिसंबर या जनवरी तक नीलामी की संभावना. अल हुसैनी बिल्डिंग के फ्लैटों सहित अन्य संपत्तियां इस प्रक्रिया में हैं. ये फ्लैट सालों से बंद थे और अब नीलामी के लिए तैयार हो रहे हैं.