इथियोपिया के साथ तीन खास MoU पर हुए हस्ताक्षर, भारत के लिए क्यों खास प्रधानमंत्री मोदी का यह यात्रा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया यात्रा पर हैं, जहां उन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से नवाजा गया है. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों ने तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने देश के सबसे बड़े सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से नवाजा है. पीएम मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्हें यह पुरस्कार मिला है. यह भारत और इथियोपिया के रिश्तों में नया अध्याय है.

एडिस अबाबा के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद पीएम मोदी को यह पुरस्कार दिया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मान पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और दोनों देशों की साझेदारी मजबूत करने के योगदान के लिए दिया गया.

इथियोपिया और भारत की पुरानी मित्रता

पीएम मोदी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि इथियोपिया की इस प्राचीन भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य है. उन्होंने पुरस्कार को सभी भारतीयों और इथियोपियाई लोगों को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन लोगों का है जिन्होंने सदियों से हमारे रिश्तों को मजबूत बनाया है. पीएम मोदी जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे, यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अबी अहमद खुद उन्हें लेने आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिले और फिर अबी अहमद ने पीएम मोदी को खुद होटल तक छोड़ा. जिसे एक खास सम्मान माना जा रहा है. यात्रा के दौरान अबी अहमद पीएम मोदी को फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूजियम भी दिखाने ले गए. जो कि कार्यक्रम का हिस्सा भी नहीं था. इससे दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मित्रता झलकी.

द्विपक्षीय वार्ता और रणनीतिक साझेदारी

दोनों प्रधानमंत्रियों की बीच विस्तृत बातचीत हुई. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया. व्यापार, निवेश, तकनीक, शिक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने पुराने ऐतिहासिक रिश्तों को याद किया. लोगों के बीच मजबूत संबंधों की तारीफ की.

दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद तीन समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए. पहला संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन प्रशिक्षण में सहयोग. दूसरा सीमा शुल्क मामलों में आपसी मदद और तीसरा इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना. ये समझौते दोनों देशों के लोगों को बेहतर सेवाएं और व्यापार के लिए अच्छा माना जा रहा है. 

Tags :