PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार के गयाजी पहुंचे. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार की धरती से उन्होंने देशवासियों को एक पूरे हुए संकल्प की याद दिलाई. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया.
गयाजी की पवित्र धरती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि है. यहां लिया गया हर संकल्प समय पर पूरा होता है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सुरक्षा नीति में मील का पत्थर है. अब कोई भी आतंकी भारत को निशाना बनाने की हिम्मत नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री ने गयाजी में 6,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसमें बक्सर थर्मल पावर प्लांट शामिल है, जो बिहार की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही, दो नई ट्रेनें शुरू की गईं. पहली, गयाजी-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी, वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन. यह बौद्ध सर्किट ट्रेन पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी. इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन भी किया गया. इन परियोजनाओं से बिहार में रोजगार और विकास को नई गति मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद के लिए बिहार के लोग सिर्फ वोट बैंक हैं. उन्हें गरीबों की चिंता नहीं. उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने बिहारियों को अपने राज्य में प्रवेश से मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बिहार के प्रति नफरत जगजाहिर है, फिर भी राजद चुप रहा.
प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को यहीं रोजगार और सम्मान देने का वादा किया. प्रधानमंत्री ने 'लालटेन राज' के दौर को याद करते हुए कहा कि तब बिहार अंधेरे में डूबा था. माओवादी आतंक के कारण लोग शाम के बाद घर से निकलने से डरते थे. हजारों गांवों में बिजली नहीं थी, जिसने कई पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को इस अंधेरे से निकाला. आज बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री ने बिहार को देश की रीढ़ की हड्डी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की पवित्र धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की ताकत बनता है. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास को एनडीए सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार और सम्मान मिलेगा.