' हमारे इतिहास का एक दुखद अध्याय', विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर PM मोदी ने शेयर किया पोस्ट

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन अनगिनत लोगों की पीड़ा, संघर्ष और साहस की याद में मनाया जाता है. जिन्होंने अपनी जान, घर और पहचान खो दी, लेकिन फिर भी नए सिरे से जीवन शुरू किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi on Partition Horrors Remembrance Day: भारत में आज यानी गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई नेताओं ने 1947 में हुए विभाजन के दौरान विस्थापन और हिंसा झेलने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि दी. 

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन अनगिनत लोगों की पीड़ा, संघर्ष और साहस की याद में मनाया जाता है. जिन्होंने अपनी जान, घर और पहचान खो दी, लेकिन फिर भी नए सिरे से जीवन शुरू किया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

पीएम मोदी ने लिखा कि भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमारे इतिहास का एक दुखद अध्याय है. आज के दिन उन लोगों को सम्मान देने का दिन है. उन्होंने इसे अपूर्णीय झति बताया.उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि इस दिन सद्भाव और एकता के बंधन को और मजबूत करने का संकल्प लें. प्रधानमंत्री के अनुसार, यह सिर्फ इतिहास को याद करने का नहीं बल्कि भविष्य को एकजुट बनाने का अवसर भी है.

राष्ट्र-विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन को 'देश का सबसे बड़ा घाव' बताते हुए कहा कि विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार हुए. इस दौरान लाखों लोगों को विस्थापन सहना पड़ा. कांग्रेस पार्टी ने देश को बांटकर भारत माता के गौरव को ठेस पहुंचाई. उन्होंने इन पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देश विभाजन के दर्द को कभी नहीं भूलेगा. इनके अलावा भी और कई नेताओं ने इस दिन को याद करते हुए संवेदना व्यक्त की है.

Tags :