बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर पहुंचे पीएम मोदी, 5 'क' से याद किया जंगल राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में राजद पर जंगल राज का आरोप लगाया. विपक्ष पर छठी मैया का अपमान करने का दावा किया. छठ को यूनेस्को विरासत बनाने की कोशिश बताई. स्थानीय लीची और बोली की तारीफ की. छठ गीत प्रतियोगिता की घोषणा की. एनडीए सरकार के लिए समर्थन मांगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा प्रहार किया. पार्टी को बिहार को जंगल राज की ओर ले जाने का जिम्मेदार बताया. 

पीएम मोदी ने कहा कि राजद का समय कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार से भरा था. लोगों से ऐसी राजनीति को ठुकराने की अपील की. आने वाले विधानसभा चुनाव में विकास और स्थिरता को वोट देने को कहा. रैली में हजारों लोग जुटे थे. सभी ने मोदी की बातों पर सहमति जताई.

विपक्ष पर छठी मैया अपमान का इल्जाम

मोदी ने कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधा. दोनों पर राजनीतिक फायदे के लिए छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया. छठी मैया को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर सवाल उठाए. मोदी ने कहा क्या कोई चुनाव में वोट के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार और देश के लोग ऐसा अपमान बर्दाश्त करेंगे? इस बात पर उपस्थित लोग जोर जोर से तालियां बजाने लगे. पूरा माहौल जोश से भर गया. मोदी ने छठ के महत्व को रेखांकित किया. यह पर्व बिहार की संस्कृति का हिस्सा है.

छठ पर्व की सांस्कृतिक अहमियत

प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की सांस्कृतिक अहमियत पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में डालने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि यह पर्व मानवता और भक्ति के उत्सव के रूप में दुनिया में जगह पाने लायक है.

मोदी ने कहा हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आस्था और प्रकृति के इस पवित्र उत्सव को वैश्विक मंच पर अपना उचित स्थान मिले. यह प्रक्रिया लंबी और चुनौतीपूर्ण है. लेकिन हम छठ महापर्व को यूनेस्को द्वारा मानवता को एकजुट करने वाले त्योहार के रूप में मान्यता दिलाने के लिए दृढ़ हैं. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगातार गूंजते रहे.

लीची और बोली की मीठी तारीफ

रैली में हल्का फुल्का माहौल बनाने के लिए मोदी ने मुजफ्फरपुर की प्रशंसा की. कहा कि यहां की लीची जितनी मीठी होती है उतनी ही मीठी है यहां की बोली. इस पर भीड़ ने खूब हर्षोल्लास दिखाया. खासकर महिलाएं और युवा उत्साहित हुए. मोदी ने बिहार चुनाव में एनडीए को समर्थन देने की बात कही. अपने पुराने नारे फिर एक बार एनडीए सरकार को दोहराया. लोगों से वोट की गुहार लगाई. रैली का मकसद एनडीए की जीत सुनिश्चित करना था. मोदी ने युवाओं में संस्कृति बचाने की दिशा में कदम उठाया. पूरे देश में छठ गीत प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की. 

Tags :