Pune Bus Rape Case: 'दीदी' कहकर जीता भरोसा, फिर बस में ले जाकर की गंदी हरकत

Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप कांड के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को एक अदालत में उसे पेश किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप कांड के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को एक अदालत में उसे पेश किया गया. जहां पूछातछ के दौरान  आरोपी ने खुद अपने सारे गलतियों को मानते हुए कहा कि पीड़िता को उसने दीदी कहकर बुलाया था. जिससे लड़की को भरोसा हो गया और फिर उसने उसे स्वर्गेट डिपो में खड़ी खाली ‘शिव शाही’ बस में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. 

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 37 वर्षीय आरोपी पर पुणे और अहिल्यानगर जिलों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस जांच के दौरान घटना के दिन उसे बस टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया था. 

खुफिया जानकारी ने की मदद

पुणे की अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी गाडे को 12 मार्च के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने मामले की सुनवाई के दौरान बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज आधा दर्जन मामलों में पांच शिकायत महिलाओं द्वारा की गई है. पीटीआई से बात करते हुए एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के तहत तकनीक का इस्तेमाल करने के अलावा आरोपी को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमों को तैनात किया गया था. लेकिन आरोपी को पकड़ने में मानव खुफिया जानकारी निर्णायक साबित हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पुणे की एक अदालत में पेश किया गया.

आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से डरकर उसने एक खेत में सूखे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन रस्सी टूट गई और उसका प्रयास सफल नहीं हो पाया. पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्राथमिक चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पर एक लिगचर मार्क पाया गया था. ऐसा संदेह है कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि हम अभी भी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. आरोपी की ओर से पेश हुए वकील ने दावा किया कि शिकायतकर्ता खुद बस के अंदर गई थी. दोनों की आपसी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित हुए. 

Tags :