Punjab News: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 12710 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि, यह दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि सरकार अपने द्वारा किए गए एक और वादे को आज पूरा करने जा रही है. रेगुलर होने वाले शिक्षकों में शिक्षा प्रोवाइडर, एसटीआर, आईईईजीएस, एआईई और स्पेशल इंक्लूसिव शिक्षक शामिल होंगे.
पंजाब में शिक्षक करीब 10 साल से अपनी नौकरी पर पक्के होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में आज 12710 शिक्षकों का संघर्ष खत्म हो जाएगा. आज पंजाब के सीएम भगवंत मान कच्चे शिक्षकों को पक्के करने जा रहे हैं. यानी की उनकी नौकरी को पक्के होने के लिए नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा उनके वेतन में भी बढ़ोतरी करेंगे. अब शिक्षकों को प्रति माह 22500 रुपये वेतन मिलेंगे. सरकार इन शिक्षकों के लिए प्रमोशन की भी नीति बना रही है.
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-19 स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान प्रमुख अथिती रहेंगे.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मे बताया कि ये दिन ऐतिहासिक है. आज सरकार अपनी एक और गारंटी को पूरा करने जा रही है. उन्होने बताया कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए चंडीगढ़ में मुख्य समागम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा राज्य भर के सभी स्कूलों में भी कार्यक्रम करवाए जाएंगे. इस दौरान अध्यापकों द्वारा दशकों से निभाई जा रही सेवाओं की तारीफ करने के लिए सभी स्कूलों में विशेष प्रोग्राम करवाए जाएंगे. इस प्रोग्राम में प्रिंसिपल, स्कूल, समितियों के मेंबर, पंचायतों और शहरी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शिक्षा अधिकारियों और विधायकों शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री ने सभी पक्के होने वाले शिक्षकों को बधाई दी है.