Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दरमियान पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सीएम पार्टी के संयोजक के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. वहीं सीएम मान पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में विशेष रूप से चर्चा करेंगे.
आपको बता दें कि पंजाब में बीते दिन हुई बारिश से कई जिलें प्रभावित हो चुकें हैं. जिससे प्रदेश को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी दलों द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया जा चुका है. जिसमें विशेष कर कांग्रेस पार्टी है. इस बात को लेकर पंजाब कांग्रेस अलग-अलग जिलों में धरना दे रही है.