Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी जॉइन कर चुके पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर शायराना तरीके से तंज कसते नजर आए. मनप्रीत पहले कांग्रेस पार्टी में थे. मान अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर मनप्रीत बादल को विजिलेंस इंक्वायरी के जवाबों को लेकर घेरा है. सीएम ने कहा उनके जवाब का इंतजार करता हूं और उन्हें खुली चुनौती देता हूं.
सीएम ने ट्वीट कर कहा.”मनप्रीत बादल जी आप तो ईमानदारी की बात ही मत कीजिए. मुझे आपके बगीचे के अंदर लगे एक-एक किन्नू की जानकारी है. अपनी गाड़ी खुद चलाने की बात बोलना टोल टैक्स भरना ये सब एक नाटक है. मेरे तरफ से आपके लिए आपकी भाषा में शेर पेश है. इस बात के जवाब का इंतजार रहेगा मुझे.” मान ने बताया तू इधर उधर की न बात कर यह बता कि काफिला क्यूं लुटा. मुझे रहजनों से गिलना नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है.
सीएम ने बताया मनप्रीत बादल जो कि काफी समय से राज्य के वित्त मंत्री पद पर रह चुके हैं. राज्य को बर्बाद करने वाले लोगों के साथ हैं. वहीं पूर्व वित्त मंत्री के कार्यकाल में लोगों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं मिला. लेकिन जनता के पैसै अंधाधुंध तरीके से लुटे गए.
जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने मंत्री से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने जवाब दिया कि मैं 9 साल तक मंत्री पद पर रहा लेकिन सरकारी गाड़ी, होटल का किराया, हवाई जहाज़ की टिकट, मेडिकल सुविधा, पेट्रोल, का उपयोग नहीं किया. मैं तो एक कप चाय पीने का भी शौकीन नहीं हूं. मैं खुद अपनी सारी चीजों का बिल भरता हूं. यहां तक की बिजली माफ होने का भी फायदा नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है.