रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि भारत किसी भी हालत में तैयार है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर गुप्त परमाणु हथियार परीक्षण का आरोप लगाया था. ट्रंप की टिप्पणी से पैदा हुई चिंताओं पर सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें भारत को परेशान नहीं करतीं. सिंह की यह टिप्पणी सीबीएस के एक शो में ट्रंप के बयान के बाद आई अटकलों को शांत करने वाली है.
भारत की रक्षा नीति मजबूत है और हम किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. यह बात सिंह ने कई बार दोहराई है. उनके शब्दों से देश की सेना और सरकार की तैयारी साफ झलकती है. पाकिस्तान में परमाणु विकास की खबरों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग परीक्षण करना चाहते हैं, उन्हें करने दें; हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं? फिर उन्होंने भारत की स्थिति स्पष्ट की.
राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. यह पूछने पर कि अगर पाकिस्तान परीक्षण करता है तो भारत क्या करेगा. सिंह ने कहा कि पहले देखते हैं कि वे ऐसा करते हैं या नहीं. उनके इस बयान से भारत की सतर्कता और धैर्य दोनों दिखते हैं. सिंह ने किसी जल्दबाजी से इनकार किया. भारत लंबे समय से परमाणु संयम की नीति पर चल रहा है. लेकिन पड़ोसी देश की हरकतों पर नजर रखी जा रही है. रक्षा मंत्री की बातें देशवासियों को भरोसा देती हैं कि सरकार हर कदम पर सजग है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में घोषणा की कि अमेरिका तीस साल बाद फिर परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि अन्य देश गुप्त परीक्षण कर रहे हैं तो अमेरिका क्यों पीछे रहे. ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लेकर आरोप लगाया कि इस्लामाबाद लगातार ऐसे परीक्षण कर रहा है. यह बयान कुछ दिन पहले आया था.
भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. मंत्रालय ने पाकिस्तान के परमाणु इतिहास को गुप्त और अवैध बताया. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गुप्त और अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान के इतिहास के अनुरूप हैं. मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड संदेहास्पद रहा है. भारत हमेशा परमाणु प्रसार के खिलाफ रहा है. जायसवाल की टिप्पणी से भारत की चिंता जाहिर होती है. सरकार पड़ोसी देश की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है.