'प्रेम, विश्वास और आस्था का प्रतीक है राखी', PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन दिग्गजों ने मनाया रक्षाबंधन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रक्षा बंधन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और आस्था के प्रतीक रक्षा बंधन के त्यौहार पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Indian leaders celebrating Raksha Bandhan: देश में आज रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन को राजनीतिक दुनिया के लोगों ने भी धूमधाम से मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सारे छोटे बच्चों ने राखी बांधी वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस खास मौके पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ त्योहार मनाया. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ इन्होंने इस खास दिन के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य के लोगों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी है. 

LoP ने शेयर किया पोस्ट 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रक्षा बंधन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और आस्था के प्रतीक रक्षा बंधन के त्यौहार पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह पावन त्यौहार सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए. इसी के साथ उन्होंने अपने साथ अपने भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी तस्वीर शेयर की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी ने भी X पर पोस्ट किया और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ मिलकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया पर्व का महत्व

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दिन के महत्व पर व्यापक विचार व्यक्त करते हुए इसकी सांस्कृतिक और सामाजिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने लिखा कि बहनों और भाइयों के बीच अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह के उत्सव, रक्षाबंधन के पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. रक्षाबंधन का यह अनूठा पर्व जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और एकता को बढ़ावा देता है. यह भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति समानता और सम्मान को भी दर्शाता है. राखी का यह पर्व हम सभी के जीवन में आपसी प्रेम, सद्भाव और सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करे. रक्षा बंधन और श्रावण पूर्णिमा के साथ ही आज सावन का पावन महीना खत्म हो गया. 

Tags :